Chhattisgarh

NIKON कार्यशाला का आयोजन : अकलतरा में निकॉन कैमरा की तकनीकी बारीकियों से कराया गया अवगत


रायपुर, 03 अप्रैल । दिग्गज कैमरा कंपनी निकॉन के द्वारा एवं मंगलम् स्टुडियो के सहयोग से अकलतरा में निकॉन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में निकॉन कैमरा के प्रशिक्षक मोहित साहु जी के द्वारा कैमरे की तकनीकी बारीकियों से अवगत कराया गया।

न्यू कैमरा Z50 II और Z6 III को पसंद


इस आयोजन में न्यू कैमरा Z50 II और Z6 III को सिनेमेटोग्राफर और फोटोग्राफर की पसंदीदा कैमरा रहा। इन कैमरों की विशेषताओं और उपयोग के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

30 फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर को मिला लाभ


इस कार्यशाला का लाभ 30 फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर को मिला। उन्होंने कैमरे की तकनीकी बारीकियों को सीखा और अपने कौशल में सुधार किया।

निकॉन कार्यशाला का उद्देश्य


निकॉन कार्यशाला का उद्देश्य फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर को निकॉन कैमरे की विशेषताओं और उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान करना था। इस कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागियों को अपने कौशल में सुधार करने और नए तकनीकों को सीखने का अवसर मिला।

Related Articles

Back to top button