Chhattisgarh
भगवान सूर्य नारायण का पूजन संपन्न
श्री दूधाधारी मठ में परंपरागत रूप से आयोजित होने वाला भगवान सूर्य नारायण की पूजा का कार्यक्रम संपन्न हुआ महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास ने बताया कि-प्रत्येक वर्ष अन्नकूट के पश्चात जो प्रथम रविवार आता है उस दिन श्री दूधाधारी मठ में भगवान सूर्य नारायण को पूजा अर्चना कर अर्घ देने की परंपरा है।

इसके लिए कुएं के ऊपर पाठ बिछाकर बड़ी थाली में जल रखकर उसमें भगवान सूर्यनारायण की परछाई को अर्ध प्रदान की जाती है। कार्यक्रम में मठ मंदिर की सभी पुजारी, विद्यार्थी,कर्मचारी,एवं संत महात्मा गण सम्मिलित हुए।
उल्लेखनीय है कि यह पूजन का कार्यक्रम वर्ष में एक बार आयोजित होता है।
Follow Us




