Chhattisgarh

CG ACCIDENT : तेज रफ्तार बस पलटी, 3 की मौत…2 महिला एक मासूम समेत 6 लोग घायल

जशपुर 22 सितम्बर। जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के गोढ़ीकला में यात्री बस पलट जाने से 3 लोगों की मौत हो गई है,6 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बुधवार शाम को जब यात्री बस पत्थलगांव से अंबिकापुर की ओर जा रही थी। इस दौरान सामने से आ रही बाइक को टक्कर मारते हुए बस पलट गई।

बाइक सवार 2 युवक और बस में सवार एक यात्री की मौत हुई है। घायलों को पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। SDOP मयंक तिवारी के मुताबिक बुधवार शाम को पत्थलगांव से यात्रियों को लेकर राजधानी ट्रांसपोर्ट की बस अंबिकापुर के लिए रवाना हुई थी। पत्थलगांव से अंबिकापुर जाने वाले NH-43 की हालत बेहद खराब है, इसलिए बस चालक ने ग्रामीण इलाके से बस को निकालना चाहा। लेकिन ग्राम पंचायत गोढ़ीकला के पास पहुंचते ही गलत साइड से आ रहे 2 बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में बस पलट गई।

हादसे में घायल सभी लोगों का इलाज सिविल अस्पताल पत्थलगांव में चल रहा है।घटना के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है, और बस चालक की तलाश की जा रही है।

इस हादसे में बस यात्री बलराम लकड़ा (65 वर्ष), बाइक सवार देवानंद (25 वर्ष) और दिवाकर नागवंशी (22 वर्ष) की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। घायलों में सनकुमारी (30 वर्ष), सनियारो राउत (50 वर्ष), सूरज लकड़ा (6 वर्ष), सुनीता (30 वर्ष) और चंगे लाल (60 वर्ष) शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button