भगवान महावीर उद्यान का नाम बदलकर रखा लाडली लक्ष्मी: जैन समाज ने दर्ज कराई आपत्ति, सीएमओ को पत्र लिखकर पुराना नाम करने के लिए कहा

[ad_1]
हरदाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

बुधवार को प्रदेश भर में सभी जिला मुख्यालय पर एक एक पार्क का नाम लाड़ली लक्ष्मी उद्यान किया। हरदा में सिविल लाइन के पास भगवान महावीर उद्यान का नाम बदलकर लाड़ली लक्ष्मी उद्यान किए जाने को लेकर दिगंबर जैन समाज ने आपत्ति दर्ज कराई है। सीएमओ को पत्र लिखकर जैन समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने उद्यान का नाम दोबारा भगवान महावीर उद्यान करने का निवेदन किया है। जैन समाज के अध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जैन ने लिखा कि जैन अल्पसंख्यक समुदाय के भगवान महावीर के नाम से स्थापित नगरपालिका उद्यान का नाम नगर पालिका परिषद एवं प्रशासन ने बिना किसी संज्ञान में लिए नाम बदलकर बालिका वाटिका उद्यान कर उसका लोकार्पण किया।
जिसे लेकर अल्पसंख्यक समुदाय जैन समाज घोर आपत्ति लेती है। नगरपालिका एवं प्रशासन से निवेदन करती है। नाम दोबारा बदलकर भगवान महावीर उद्यान का नामांकन वाली पट्टी का शीघ्र लगाई जाएं। उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, हरदा विधायक एवं कृषि मंत्री कमल पटेल तथा कलेक्टर को प्रेषित की गई है। उक्त उद्यान के संबंध में जैन समाज के ट्रस्टी संजय पाटनी ने बताया कि गेट के साइड से लगा शिलालेख उद्घाटनकर्ताओं के नाम सहित हैं। जिसमें भगवान महावीर उद्यान का शिलान्यास का उल्लेख किया गया है। पाटनी ने कहा कि पूर्व में मैंने नगरपालिका को पत्र के माध्यम से भगवान महावीर उद्यान का जीर्णोद्धार एवं एक गेट सिविल लाइन तरफ करने के लिए निवेदन किया था। जिसे तत्कालीन नपा अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने परिषद में पारित कर बगीचे का जीर्णोद्धार किया एवं सिविल लाइन एरिया तरफ एक गेट का निर्माण किया गया था। उक्त उद्यान के गेट पर पुनः नव ग्रह नक्षत्र गार्डन लिखना था। जबकि, आज लाडली लक्ष्मी वाटिका का नया बैनर लगा हुआ दिखा। जिस पर संपूर्ण जैन समाज को घोर आपत्ति है।

Source link