CM की फटकार के बाद हटाए गए CMHO चौरसिया: जनसेवा कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड को लेकर नहीं दे पाए थे CM को जवाब, स्वास्थ विभाग ने हटाकर डॉ एन के शास्त्री कों दिया प्रभार

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • In The Public Service Program, The CM Was Not Able To Answer About The Ayushman Card, The Health Department Removed The Charge And Gave The Charge To Dr. NK Shastri.

छिंदवाड़ा3 घंटे पहले

गुरूवार को रामाकोना में आयोजित जनसेवा शिविर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मंच से आयुष्मान कार्ड ना बनाए जाने को लेकर सीएमएचओ डा जीसी चौरसिया से सवाल किया था वह सीएम को कोई जवाब नहीं दे पाए थे जिसको लेकर सीएम ने उनकी कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की थी। ऐसेें में शुक्रवार को सीएमएचओ डा जीसी चौरसिया पर गाज गिर गई। शुक्रवार देर स्वास्थ्य संचालनालय से उनको हटाने का आदेश जारी हो गया।

दरअसल जारी किए गए पत्र में डा जीसी चौरसिया को जिला चिकित्सालय में रेडियोलाजिस्ट का प्रभार दिया गया है जबकि सौंसर के बीएमओ और नेत्र रोग विशेषज्ञ डा एन के शास्त्री को नया सीएमएचओ बनाया गया है। इस फे रबदल के बाद प्रशासनिक महकमें में हडक़ंप मचा हुआ है।

मंच से पूछा था किस किसके नहीं बने है आयुष्मान कार्ड

दरअसल जनदर्शन अभियान की तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रामाकोना के जनसेवा शिविर में मंच से कार्यक्रम में मौजूद जनता से यह पूछा था कि कितने लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने है वह अपने हाथ उठाए जिसके बाद काफी लोगों ने हाथ उठाकर सीएम को बताया था कि उनके आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाए है ऐसे में सीएम ने सीएमएचओ को मंच पर बुलाया था लेकिन वह 4 मिनट तक मंच पर नहीं गए बाद में एसडीएम ने उन्हे मंच पर ले गए जहां वे सीएम के सवालों का जवाब नहीं दे पाए और उन्हे यह लापरवाही भारी पड़ गई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button