धार नपा में साधारण सम्मेलन आयोजित: 46 विषयों पर हुई चर्चा, नेता प्रतिपक्ष ने मटन मार्केट को लेकर सौंपा ज्ञापन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- Discussion On 46 Topics, Leader Of Opposition Submitted Memorandum Regarding Mutton Market
धार8 घंटे पहले
धार नपा कार्यालय में बुधवार दोपहर परिषद का साधारण सम्मेलन आयोजन किया गया। सम्मेलन की शुरुआत से ही भाजपा पार्षद नाराज रहे। पहले पार्षदों ने सम्मेलन के आधे घंटे देरी से शुरु होने पर नाराज हुए।सीएमओ ने देर से आने का कारण बताया। कुछ देर बाद भाजपा के पार्षद सफाई व्यवस्था को लेकर नाराज हो गए। पार्षद कुसुम राठौड, राजेश सिसोदिया सहित नेता प्रतिपक्ष ने एक स्वर में कहा कि पिछले एक महीने से सफाई व्यवस्था बिगड़ चुकी है। विभाग के एच ओ को फोन कर कचरा उठवाने की बात कहो तो वे ठीक से जवाब नहीं दे पाते। कर्मचारी सुबह मोहल्लों में झाडू लगाने भी नहीं आते हैं, ऐसे में स्वच्छता सर्वेक्षण में धार प्रदेश में एक नंबर पर कैसे आएगा।
करीब 20 मिनट तक पार्षदों ने सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग रखते हुए अपनी बातें रखी, जिसपर सीएमओ शुक्ला ने परिषद के समक्ष पक्ष रखते हुए कहा कि वे वास्तविकता हैं, कि पिछले कुछ समय से कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। जिसको लेकर आज सुबह ही बैठक करके झोन प्रभारियों के प्रभार बदलने के साथ ही व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है, इसके बाद भी अगर कर्मचारी काम नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू होगी। बैठक में मुख्य रूप से नपा अध्यक्ष पर्वतसिंह चौहान, उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया सहित सीएमओ निशिकांत शुक्ला सहित भाजपा, कांग्रेस के पार्षद व नपा का स्टॉफ मौजूद रहा।
दरअसल धार नगर परिषद के कार्यकाल का अंतिम दौर जारी हैं, जल्द ही नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता की तारीखों की घोषणा होगी। धार सहित जिले की 6 निकायों में एक साथ चुनाव होंगे। जिसके चलते बुधवार को परिषद के सम्मेलन का आयोजन कर कई बडे कार्यों की स्वीकृति ली गई, अभी दो माह का समय शेष है। बैठक की एजेंडा सूची में कुल 46 बिंदु रखे गए थे, जिसमें सीसी रोड, ड्रेनेज निर्माण, गार्डन की बाउंड्रीवाल निर्माण, आरसीसी की वॉल निर्माण, सडको के चौडीकरण जैसे अहम मुददे स्वीकृति के लिए रखे गए थे। जिसपर सभी पार्षदों ने अपनी ओर से सहमति दी है।
कचरा गाड़ी को लेकर नाराजगी
पार्षदों द्वारा सबसे पहले बैठक में कचरा गाड़ी का मुद्दा उठाया गया। न पा के मौजूद 25 कचरा वाहनों में से 17 वाहन चालू स्थिति में होकर भी समय पर वार्डों में गाड़ी न पहुंचने तथा सफाई कर्मियों के पास स्वछता सामग्री पर्याप्त मात्रा में नही होने का विषय बना रहा इस पर सीएमओ ने वाहन प्रभारी पर नाराजगी जताई। शहर के वार्ड क्रमांक 4 में विधायक निधि से बनी 44 लाख से अधिक लागत की सीसी रोड 3 माह में ही जर्जर होने का विषय कांग्रेस पार्षद ने बताया वैसे ही सीएमओ व न पा उपाध्यक्ष ने जवाब देते हुए कहा ठेकेदार का भुगतान रोक दिया गया है तथा सड़क सुधार के लिए निर्देश दिए गए है। नपा उपाध्यक्ष के वार्ड नं 17 हटवाड़ में स्वीकृत हुए हटवाडा कॉम्प्लेक्स को उसी स्थान पर बनाने को लेकर परिषद के सदस्यों ने सहमति देते हुए कहा की हटवाड कॉम्प्लेक्स शहर की शान है और वही बनेगा। सनथ रहे की कुछ दिन पहले हटवाड़ा कॉम्प्लेक्स और अन्य स्थान पर बनने की खबर बाजार की सुर्खियां बनी हुई थी।
प्रतिदिन का किराया लेंगे
सम्मेलन में धार के पाटीदार चौराहे के समीप लिंक रोड पर बनाई गई दुकानों को आवंटन करने का मामला भी सामने आया। जिसको लेकर पार्षद मनीष प्रधान ने सीएमाअे से सवाल किया। जिसपर सीएमओ शुक्ला ने कहा कि गत दिनों कलेक्टर रहे डॉ जैन ने निरीक्षण के दौरान दुकान के बारे में जानकारी ली थी, जिसके बाद दुकान निर्माण की फाइल बुलवाई गई। जिसमें यह बात सामने आई कि उक्त जमीन नपा की नहीं होकर नजूल विभाग की हैं, जिस पर दुकान लेने वाले को मालिकाना हक नहीं दिया जा सकता। ऐसे में जिन लोगों ने दुकान लेने के लिए अपनी अग्रिम राशि जमा की हैं, उसे जल्द ही लौटाया जाएगा। वहीं इस स्थान पर इन ही लोगों को अस्थाई तौर पर बैठाया जाएगा, जिसको लेकर बाजार शुल्क तय करके प्रतिदिन का किराया वसूल किया जाएगा। पूर्व में हुए परिषद के निर्णय को खारिज करके नपा द्वारा वैधानिक कार्रवाई अब इस मामले में की जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष ने सौंपा ज्ञापन
बुधवार को दोपहर के समय आयोजित हुए सम्मेलन में कई मर्तबा हंगामा हुआ, सफाई से लेकर अन्य मुद्दों पर भाजपा व कांग्रेस के नेताओं में नोकझोंक भी हुई। बैठक के दौरान एजेंडे के 22 नंबर के बिंदु को लेकर विरोध हुआ, जिसमें धार नगर में स्थित मटन, मछली मार्केट को इस्लामपुरा की सर्वे नंबर 86 में स्थित भूमि पर स्वीकृति एवं निर्णय को लेकर विचार किया गया। जिसको लेकर भाजपा नेताओं ने आपत्ति ली, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अजय फकीरा ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पूर्व में भी परिषदों में इस प्रकार को निरस्त किया गया है। विधायक धार ने भी इसका विरोध किया था, इसके बावजूद उक्त बिंदु को बार-बार एजेंडे में शामिल किया जा रहा है। जबकि संबंधित भूमि पर धार का एक फिल्टर प्लांट, स्कूल, आंगनवाडी भवन सहित रहवासी क्षेत्र हैं, इसके बावजूद वहां पर मार्केट बसाने की तैयारी की जा रही है। वहीं धार के सब्जी मार्केट को 5 किलो मीटर दूर किया गया, ऐसे में इस मार्केट को भी धार से दूर गैर रहवासी इलाके में भेजा जाए।
Source link