Chhattisgarh

भगत सिंह जी के शहादत दिवस पर देशभक्ति गीतों की संध्या 23 मार्च को शंकर नगर चौक में

रायपुर। छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल द्वारा मेरा रंग दे बसंती चोला देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम,छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल द्वारा शहीदे आजम सरदार भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु की शहादत 23 मार्च को सुबह 11 बजे माल्यार्पण अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी संध्या 6 बजे से देशभक्ति गीतों की संध्या मेरा रंग दे बसंती चोला कार्यक्रम का आयोजन शंकर नगर भगत सिंह चौक प्रतिमा स्थल के पास किया जाएगा जिसमें देशभक्ति गीतों के माध्यम से अमर शहीद भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा महासचिव गगन सिंह हंसपाल उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मक्कड़, कंवलजीत सिंह बांगा, कुलवंत सिंह छाबड़ा, मानवेंद्र सिंह डडियाला, जस्सी खनूजा जसप्रीत सिंह सलूजा अमरजीत सिंह संधू गुरदीप सिंह टुटेजा दलविंदर सिंह बेदी चिंटू राजपाल सहित अन्य प्रमुखजन ने सभी देशभक्तों से कार्यक्रम में सम्मिलित होने अपील की है।

Related Articles

Back to top button