बढ़ौरा में युवती ने लगाई फांसी: सीधी के सेमरिया थाना क्षेत्र का मामला, माता-पिता रिश्तेदार के घर गए थे, घर में अकेले थे भाई-बहन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sidhi
  • The Case Of Semaria Police Station Area Of Sidhi, Parents Went To Relative’s House, Siblings Were Alone In The House

सीधी23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीधी जिले के पुलिस चौकी सेमरिया अंतर्गत बढौरा निवासी नीलम कोल (18 वर्ष) ने घर के पास स्थित जामुन के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

ग्रामीणों ने बताया कि माता-पिता खैरा रिश्तेदारी में गए हुए थे। शनिवार दोपहर में भाई सूरज कोल जब सोकर उठा तो देखा कि घर के पास स्थित जामुन के पेड़ में बहन फांसी लगाकर झूल रही है। तब हो हल्ला करने पर आसपास के ग्रामीण एवं राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद माता-पिता को सूचना दी गई।

परिजनों की सूचना पर सेमरिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कराया और शव को पीएम के लिए समुदाय स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया भेजा गया। बहरहाल युवती ने फांसी क्यों लगाई इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं, सेमरिया पुलिस ने बताया की बीट प्रभारी जांच कर रहे हैं, और विवेचना का कार्य जारी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button