बड़ोनी में 22 वर्षीय युवक ने की सुसाइट: छोटे भाई ने कहा- घटना से 2 घंटे पहले पड़ोसियों से हुआ था विवाद, उसके बाद लगाई फांसी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Datia
- The Younger Brother Said There Was A Dispute With The Neighbors 2 Hours Before The Incident, Then Hanged
दतिया31 मिनट पहले
बड़ोनी कस्बा के वार्ड क्रमांक चार के निवासी 22 वर्षीय युवक ने शनिवार शाम करीब 6 बजे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि युवक का घटना से पहले पड़ोसियों से किसी बात पर विवाद हुआ था। माना जा रहा है कि इसी को लेकर युवक ने आत्महत्या की है। फिलहाल बड़ोनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बड़ोनी कस्बा निवासी वीरन अहिरवार के लड़के धर्मेन्द्र (22) ने शाम सात बजे के लगभग फांसी लगा ली। रस्सी के फंदे पर लटका देख युवक की मां रामकुमारी ने देखा और चिल्लाने लगी। आवाज सुन पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को फंदे से नीचे उतारा। वह युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच कर युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवक के छोटे भाई महेन्द्र ने बताया कि भाई का घटना से करीब दो घंटे पहले पड़ोसी दीपक और मनोज अहिरवार के साथ विवाद हुआ था। इसके बाद भाई ने कमरे की छत के कुंदे से रस्सी का फंदा बनाया और फाँसी लगा ली। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
Source link