Chhattisgarh
बड़ी खबर: स्कूल बस पलटी हादसे में 15 बच्चों के घायल होने की खबर
उत्तर प्रदेश : महोबा जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक स्कूल बस पलट गई. हादसे में 15 बच्चों के घायल होने की खबर है. हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि ट्रक से ओवरटेक करने के चलते ये हादसा हुआ.
बताया जा रहा है कि बस सांई इंटर कॉलेज की है. हादसे के वक्त बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. तभी शहर कोतवाली क्षेत्र के रतौली गांव के पास ये हादसा हो गया. हादसा ट्रक से ओवरटेक करने की वजह से हुआ. हादसे की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. बच्चों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है.
Follow Us