बड़वाह में हनुमान मूर्ति के पलक झपकने का VIDEO: श्रद्धालुओं का मानना-ओखलेश्वर धाम में हुआ चमत्कार, कुछ ने कहा ये सिर्फ अंधविश्वास

[ad_1]

खरगोन3 मिनट पहले

मध्यप्रदेश के बड़वाह ब्लाक के ग्राम ओखला में प्राचीन ऐतिहासिक सिद्ध हनुमान मंदिर ओखलेश्वर धाम में रोहणी नक्षत्र में चोला श्रृंगार के दौरान हनुमानजी की मूर्ति के पलक झपकने का वीडियो सामने आया है। ऐसे में कुछ लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं, वहीं कुछ इस वीडियो के एडिटेड बता रहे हैं।

प्राचीन और ऐतिहासिक ओखलेश्वर धाम हनुमान मंदिर में हर माह रोहणी नक्षत्र में 27वें दिन भगवान का चोला श्रृंगार होता है। एक वर्ष में हनुमान जयंती सहित कुल 13 बार चोला श्रृंगार किया जाता है।श्रृंगार के दौरान हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। ऐसे में ये वीडियो शनिवार को सामने आया है।

मंदिर के पुजारी सुभाष प्रसाद पुरोहित सहित मौजूद श्रद्धालु भगवान का चमत्कार मान रहे हैं। मंदिर में हुई इस घटना को कई श्रद्धालुओं ने मूर्ति के पलक झपकने का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया है। श्रद्धालुओं का कहना है की ओखलेश्वर धाम में में कई चमत्कार होते रहे हैं और इनके दर्शन से हर मनोकामना पूर्ण होती है।

गौरतलब है की चोला श्रृंगार के दिन हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब यहां उमड़ता है। भंडारे का भी आयोजन होता है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button