बड़वाह में बोले कैलाश विजयवर्गीय: राहुल गांधी को कोई सीरियस नहीं लेता, ओंकार कॉरीडोर को लेकर भी बोले

[ad_1]

बड़वाह19 मिनट पहले

राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाल रहे है। 22 नवम्बर को यह यात्रा मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी। उनकी इस यात्रा को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल जी को कोई सीरियसली नहीं लेता है, हां उनकी यात्रा में लोग जाते जरुर है, क्योंकि कभी क्रिकेट खेलते है कभी दौड़ लगाते है। लेकिन उनकी इस यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि लोग उन्हें इतना गम्भीर नहीं मानते कि देश की बागडोर सौंप दें। कैलाश विजयवर्गीय ने यह बात बड़वाह में कही। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि महाकाल कॉरीडोर की तर्ज पर ओंकारेश्वर में ओंकार कॉरीडोर बनाने को लेकर भी सकारात्मक संकेत दिए।

साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में जितने भी तीर्थ और अध्यात्मिक क्षेत्र है। उनका सौंदर्यीकरण और विकास भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जरुर करेंगे। बड़वाह क्षेत्र के विकास को लेकर उन्होंने नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता और उनकी परिषद पर विश्वास जताया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है राकेश गुप्ता बड़वाह में नगर विकास की नई ईबारत लिखेंगे। आने वाले 5 सालों के बाद प्रगतिशील बड़वाह देखने को मिलेगा। उन्हें कहीं दिक्कत आएगी तो मैं उनके साथ हमेशा हूं। इस दौरान नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला महामंत्री महीम ठाकुर, मंडल अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह तोमर, पार्षद रोहित चौरसिया मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button