ब्लैकमेलिंग से तंग आकर की प्रेमिका के पति की हत्या: रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर मांग रहा था 10 लाख रुपए

[ad_1]

राजगढ़ (भोपाल)6 घंटे पहले

राजगढ़ में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ देखा तो उसे पैसा कमाने का आइडिया आ गया। उसने पत्नी के आशिक को ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग की। परेशान होकर महिला के आशिक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी चाकू से हत्या कर दी। जीरापुर पुलिस ने शनिवार को इस मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी मुकेश गौड़ ने बताया कि 31 अक्टूबर को जीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटड़ा के नाले की कराड़ के पास जंगल मे एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला था। उसके गले में चोट के निशान थे। सिर व नाक से भी खून निकल रहा था। जांच में पता चला कि मृतक खुमानपुरा का प्रेम सिंह दांगी (45) है। पीएम में डाॅक्टर ने बताया कि उसकी हत्या गले मे चाकू घोंपने की वजह हुई है। पुलिस ने जगह-जगह के CCTV फुटेज खंगालना शुरू किया।

पुलिस को पता चला कि मृतक के गांव खुमानपुरा में रहने वाले घीसालाल दांगी के उसकी पत्नी रामकला बाई से संबंध थे। इसी कारण घीसालाल ने प्रेम सिंह की हत्या कर सकता है। पुलिस ने घीसालाल से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

ब्लैकमेल करता था, इसलिए की हत्या

आरोपी घीसालाल दांगी ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला मृतक प्रेमसिंह की पत्नी से उसके संबंध थे। एक दिन घीसालाल और रामकला बाई को प्रेम सिंह ने एक साथ देख लिया था। प्रेमसिंह, घीसालाल को रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल उससे 10 लाख रुपए की मांग कर रहा था। इसी से परेशान होकर उसने 30 अक्टूबर को अपने दोस्त को दो लाख रुपए का लालच देकर उसकी हत्या की योजना बनाई।

रुपए देने के बहाने बुलाकर किया कत्ल

घीसालाल के दोस्त दिनेश ने उसे पैसे देने के बहाने कोटड़ा के पास बुलाया। जहां पहले से ही घीसालाल छिपा था। दिनेश ने पीछे से प्रेमसिंह को पकड़ा और घीसालाल ने प्रेमसिंह की गर्दन पर चाकू से वार कर गला काट कर उसकी हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए उसकी लाश जंगल में फेंक दी। उसकी जेब के कागज जला दिए, ताकि उसकी पहचान न हो सके।

ग्राम दौलत पुरा के तालाब में खून से सने हाथ और कपड़े धोए ओर दिनेश ने चाकू तालाब में फेंक दिया। हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी घीसालाल के बाद पुलिस ने उसके साथी दिनेश दांगी (48) को खुमानपुरा गांव से गिरफ्तार किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button