National

Maharashtra : भारत जोड़ो यात्रा आज की पदयात्रा की शुरुआत पातुर से हुई

महाराष्ट्र। भारत जोड़ो यात्रा का आज 71वां दिन है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पातुर से आज की पदयात्रा की शुरुआत की. यात्रा के दौरान मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का असर 2024 के लोकसभा चुनावों में दिखाई देगा, न कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनावों में दिखेगा। उन्होंने कहा आप पूछेंगे कि गुजरात या हिमाचल चुनाव पर क्या असर पड़ेगा। इस यात्रा का यहां कोई असर नहीं होगा।

राहुल गांधी ने दावा किया था कि बीजेपी रोज संविधान पर हमला करती रहती है, क्योंकि वह यह स्वीकार नहीं करना चाहती कि दलितों, आदिवासियों और गरीबों को अधिकार मिलने चाहिए। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और 2016 में नोटबंदी लागू करने के फैसले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि इन दोनों ही कदमों का इस्तेमाल छोटे और मध्यम व्यापारियों, दुकानदारों और किसानों को ”खत्म करने के लिए हथियार” के रूप में किया गया था।

Related Articles

Back to top button