Chhattisgarh
ब्रेकिंग न्यूज : SECL कर्मी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में जांच में जुटी पुलिस…

कोरबा, 26अप्रैल। एसईसीएल (South Eastern Coalfields Limited) कर्मी सपन कुमार की किचन में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी गेवरा दीपका दीपका कॉलोनी एमडी 147 निवासी सपन कुमार बिंझवार की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई है उनके आवास के किचन में मिले लाश की जांच पुलिस जुट गई।
सपन कुमार वेल्डर केटेगिरी 03 के पद पर कार्यरत थे जिन की लाश आवास क्रमांक MD 147 के किचन में मिली । पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मामले में पुलिस छानबीन कर रही है और हर पहलुओं की जांच में जुटी है।
बता दें कि सपन कुमार की दो बेटी एक बेटा है और और वह भठोरा निवासी है।
Follow Us