Chhattisgarh

KORBA में मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद : हितानंद अग्रवाल

कोरबा, 03 सितम्बर । कोरबा में मेडिकल कॉलेज की अनुमति मिलने को लेकर कांग्रेसियों में श्रेय लेने की होड़ मच गई है, कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत और शहर विधायक, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल दोनों ही मेडिकल कॉलेज की अनुमति मिलने को अपना श्रेय बता रहे हैं,

जिसे लेकर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कांग्रेस के दोनों बड़े नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि केन्द्र की योजनाओं और विकास कार्यों का श्रेय लेना कांग्रेसियों की आदत बन चुकी है, मेडिकल कॉलेज का श्रेय लेना समझ से परे है ।

श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरबा सहित छत्तीसगढ़ में महासमुंद, कांकेर में मेडिकल कॉलेज की अनुमति मिली है, जो भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवम बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव, कोरबा की पालक सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर के अथक प्रयास से हुआ है।

Related Articles

Back to top button