Chhattisgarh

स्काउट गाइड्स ने सीखा बाढ़ से बचाव का गुर, मॉक एक्सरसाइज में लिया 25 वालेन्यियर्स ने लिया हिस्सा

शिवरीनारायण, 25 सितंबर। बाढ़ बचाव हेतु आयोजित मॉक एक्सरसाइज (काल्पनिक अभ्यास) कार्यक्रम में स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स और रेंजर्स ने सक्रिय सहभागिता निभाई। यह कार्यक्रम 25 सितम्बर को शिवरीनारायण स्थित बाबा घाट में आयोजित हुआ।
कलेक्टर जन्मेजय महोबे के आदेश के परिपालन में तथा जिला शिक्षा अधिकारी ए. के. भारद्वाज के दिशा निर्देश में आयोजित इस कार्यक्रम में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला जांजगीर-चांपा के कुल 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।


लिटिल फ्लावर्स स्कूल शिवरीनारायण से स्काउट्स एवं गाइड्स तथा आर.के.के. शा. उमावि सेमरिया से रोवर्स एवं रेंजर्स ने हिस्सा लिया।


जिला मुख्य आयुक्त हितेश यादव, जिला सचिव दीपक कुमार यादव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड डॉ. धनमत महंत, जिला संगठन आयुक्त स्काउट डॉ. सुरेंद्र कुमार सोनी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री पूरन लाल पटेल, जिला संगठन आयुक्त गाइड कु. श्वेता जायसवाल मार्गदर्शन में दल का नेतृत्व राजिन पाणिग्रही प्राचार्य लिटिल फ्लॉवर एवं रोवर लीडर डिलेश्वर डडसेना ने किया ।

मॉक एक्सरसाइज में शासकीय आर के के हायर सेकेण्डरी स्कूल सेमरिया से मीनाक्षी कश्यप,श्वेता कश्यप नैतिक कश्यप,आर्यन कश्यप किशन कश्यप
लिटिल फ्लावर स्कूल से लोकश कुमार पटेल, आयुष खरे, नैतिक साहू, अंशु भारद्वाज, शिवम केशरवानी, अक्षत साहू, राजा कश्यप, देवेश भारद्वाज, ऋषभ के.डब्ल्यू., यशराज साहू, कान्हा वर्मा, अभिषेक साहू, रणवीर कर्ष, निखिल कर्ष, आयुष साहू, अरुण खरे, भावेश देवांगन आदि शामिल रहे।
जिला संघ संयुक्त सचिव श्रीमती गौरी साहू, सहायक सचिव श्री अनिल सिदार, ट्रेनिंग काउंसलर संजय यादव तथा मीडिया प्रभारी अनुभव तिवारी ने प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की

Related Articles

Back to top button