बौछार में नवीन सेंटर का शुभारंभ: सरपंच बोलीं- जन शिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण से महिलाओं को मिलेगा फायदा

[ad_1]
नरसिंहपुर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जन शिक्षण संस्थान से चलाए जा रहे कौशल प्रोग्राम के अंतर्गत संस्थान ने 15 से 45 वर्ष तक की महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ग्राम बौछार में शनिवार को एक नवीन सेंटर का शुभारंभ किया गया। जिससे ग्राम की महिलाओं को सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे महिलाओं के कौशल में वृद्धि होगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित ग्राम सरपंच अनीता श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे ग्राम बौछार के लिए बहुत ही अच्छा कार्य है। जन शिक्षण संस्थान ने हमारे ग्राम की महिलाओं को प्रशिक्षण से बहुत ही फायदा होगा। जिससे महिलाएं स्वयं स्वरोजगार कर सकती है। कार्यक्रम में अतिथि एसएस मुशरान, अतुल सक्सेना ने कहा कि जन शिक्षण संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्य बहुत ही सराहनीय है। इससे ग्राम की महिलाओं के कौशल में विकास होगा और वह कुछ नया सीख सकती है।
अनुराग नेमा ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर रहना बहुत आवश्यक है। उन्हें अपने कौशल को आगे बढ़ाने का जन शिक्षण संस्थान एक बहुत अच्छा मंच है। इससे महिलाएं अपने कौशल को विकसित कर सकती है। ग्राम बौछार में सेंटर की संचालक सरोज सराठे को चयनित किया गया जो इस सेंटर को कुशलतापूर्वक संचालित करेगीं।
कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान के अधिकारी आशीष कुमार सेन, सुमित दुबे, पूनम पाली, मुकेश भारिया, ग्राम के पंच भारती जैन, सुधीप जैन, ग्रामवासी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।
Source link