बोहरा समाज ने मनाया ईद-मिलादुन्नबी: भोपाल में निकाला जुलूस, अलग-अलग थीम पर निकाली गईं झांकियां

[ad_1]
भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

भोपाल में मंगलवार को दाऊदी बोहरा समाज ने पैगंबर मोहम्मद की सालगिरह के मौके पर ईद-मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया। पुरुषों ने सफेद और बच्चों ने रंगीन कपड़े पहनकर जुलूस में भाग लिया। इस दौरान अलग-अलग थीम पर आधारित झांकियां भी निकाली गईं। साथ ही, कई बैंड भी जुलूस में शामिल हुए। जुलूस सुबह 8.45 पर ओल्ड सैफिया कॉलेज से शुरू होकर पीर गेट लखेरा पुरा लोहा बाजार जुमेरती के रास्ते अलीगंज गेट पर खत्म हुआ।

कोई सफेद तो कोई रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर जुलूस में शामिल हुआ। इस दौरान बच्चे खूबसूरत बग्घी में बैठे नजर आए।
लोगों ने की अमन की कामना
समाज के सदस्य इब्राहिम अली दाऊदी ने बताया कि मिलादुन्नबी के दिन या एक शाम पहले दाऊदी बोहरा के 51वे और 52वे धर्मगुरुओं के उपदेशों की रिकॉर्डिंग के अंश को बोहरा समुदाय के सामुदायिक केंद्रों में सदस्यों के लिए प्रसारित किया गया। उपदेशों में पैगंबर मोहम्मद के जीवन और शिक्षाओं के बारे में बताया गया।
साथ ही, दुनिया भर में अमन की कामना की गई। इस दौरान बोहरा समाज के लोगों ने अपने घरों-बाजारों को रंग-बिरंगी लाइट के साथ सजाया। वहीं, आज से बोहरा समाज के लोग 40 दिन तक खुदा की इबादत में लग जाएंगे। इसके बाद धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब का जन्मदिन मनाया जाएगा।
2 साल से नहीं निकल रहा था जुलूस
रबी-अल-अव्वल के 12वें दिन यानी इस्लामी वर्ष के तीसरे महीने की 12वीं तारीख पर इस त्योहार को मनाया जाता है। ये मुस्लिम कैलेंडर में सबसे खास दिनों में से एक होता है। पिछले दो सालों से कोरोना के चलते बोहरा समाज के सदस्य घर पर रहकर ही इस त्योहार को मना रहे थे। पाबंदियां हटने पर इस साल लोग स्थानीय प्रोटोकॉल के अनुसार अपनी मस्जिदों और सामुदायिक केंद्रों पर नमाज के लिए शामिल हुए।
Source link