कोरबा : “अंतर्राष्ट्रीय क्लीन एयर फार ब्ल्यूू स्काई दिवस” पर शहर में निकाली गई वायु गुणवत्ता सुधार जनजागरूकता रैली

0 महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को किया रवाना, दिलाई पर्यावरण संरक्षण की शपथ।
कोरबा 07 सितम्बर । अंतर्राष्ट्रीय क्लीन एयर फार ब्ल्यू स्काई दिवस के मौके पर आज 07 सितम्बर को नगर पालिक निगम कोरबा एवं पर्यावरण संरक्षण मण्डल कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में वायु गुणवत्ता सुधार जनजागरूकता रैली निकाली गई। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद एवं आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया तथा उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।
संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा 07 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय क्लीन एयर फार ब्ल्यू स्काई दिवस मनाए जाने के लिए गए निर्णय के परिप्रेक्ष्य में छत्तीसगढ़ सरकार के पर्यावरण संरक्षण मण्डल से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार नगर पालिक निगम कोरबा एवं छत्तीसगढ़ पर्यावरण मण्डल क्षेत्रीय कार्यालय कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में आज वायु गुणवत्ता सुधार जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत से यह रैली रवाना की गई। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद एवं आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में प्रदूषण मुक्त ई-रिक्शा के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया कि बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए सभी को जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है, वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए सभी को अपनी सहभागिता देनी होगी तथा ऐसे साधनों का उपयोग करना होगा, जिनसे हवा में प्रदूषण न फैले, यह जनजागरूकता रैली साकेत भवन से प्रारंभ होकर कोसाबाड़ी शास्त्री चौक, सुभाष चौक, घंटाघर चौक, महाराणा प्रताप चौक, जैन चौक बुधवारी, व्ही.आई.पी. रोड, तानसेन चौक तक निकाली गई।

महापौर ने दिलाई शपथ
महापौर राजकिशोर प्रसाद ने नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय क्लीन एयर फार ब्ल्यू स्काई दिवस के संदर्भ में उपस्थित नागरिकों, जनप्रतिनिधियों व अधिकारी कर्मचारियांे को अपने शहर में पर्यावरण प्रदूषण को दूर करने, पर्यावरण का संरक्षण करने तथा वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य सपना चौहान, सुखसागर निर्मलकर, पालूराम साहू, मुकेश राठौर, पार्षद अनुज जायसवाल, गीता बद्रीकिरण, एल्डरमेन आरिफ खान, देवीदयाल सोनी, कुसुम द्विवेदी, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, अधीक्षणअभियंता एम.के.वर्मा, कार्यपालन अभियंता आर.के.माहेश्वरी, उपायुक्त पवन वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी व सुनील वर्मा, सहायक अभियंता राहूल मिश्रा, सहायक लेखाधिकारी अशोक देशमुख, पर्यावरण संरक्षण मण्डल के साईटिस्ट राजेन्द्र प्रसाद वासुदेव, पी.आई.यू. शिल्पा राठौर, प्रकाश सिंह, रामकुमारी भारद्वाज, राखी भारती सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।