बीच बाजार बेकाबू हुई कार: सतना के जवाहर चौक के पास किराना व्यापारी की कार ने सब्जी बेचने वालों को कुचला, 4 गंभीर

[ad_1]

सतना5 घंटे पहले

सतना शहर के जवाहर चौक पर बुधवार की शाम एक बेकाबू कार में फुटपाथ पर सब्जी बेच रहे लोगों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में महिला समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से एक को रीवा रेफर कर दिया गया है। सब्जी वालों को रौंदने के बाद कार भी एक दीवार से जा टकराई।

हासिल जानकारी के मुताबिक, सतना शहर के बाजार क्षेत्र में जवाहर चौक के पास बुधवार की शाम लगभग 5 बजे एक बेकाबू कार ने फुटपाथ पर बैठ कर फल-सब्जी बेच रहे 4 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में राम लक्षण यादव पिता स्व. बालकृष्ण यादव 60 वर्ष निवासी आदर्श नगर हवाई पट्टी, संखी खटिक पति राघव 70 वर्ष और उसकी बेटी चांदनी 22 वर्ष दोनों निवासी झूलेलाल मंदिर के पास बजरहा टोला सतना और महेंद्र बेलदार पिता जगदीश बेलदार 35 वर्ष निवासी बेलदारन मोहल्ला सतना घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से राम लक्षण को रीवा रेफर कर दिया गया।

खड़ी कार हुई अनियंत्रित, चार को कुचला

बताया जाता है कि पन्ना जिले के पवई से किराना व्यापारी जितेंद्र साहू अपने साथी दीपक वर्मन पिता सीताराम 26 वर्ष निवासी कुम्हारी पवई जिला पन्ना के साथ किराना सामग्री खरीदने सतना आए थे। जवाहर चौक में उन्होंने अपनी कार (MP 35 CA 5070) स्टार्ट हालत में ही खड़ी कर दी और एक दुकान में चले गए। उनका साथी दीपक स्टार्ट कार के अंदर ही बैठा रहा।

इसी बीच अचानक कार आगे बढ़ गई और लोगों को रौंदते हुए एक दीवार से जा भिड़ी। इस दौरान कार ने एक स्कूटी को भी टक्कर मारी लेकिन इत्तेफाक ही था कि स्कूटी सवार लड़का बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह सब इतना जल्दी कुछ सेकेंड के अंदर हुआ कि किसी को कुछ समझने अथवा संभलने का मौका भी नहीं मिल पाया। हादसा होते ही वहां कोहराम सा मच गया।

खड़ी कार से हटाया ब्रेक, हो गया हादसा

फुटपाथ पर सब्जी बेच रहे लोग लहूलुहान हो कर चीखने-पुकारने लगे। आनन-फानन में सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। एंबुलेंस को भी कॉल किया और घायलों को जिला अस्पताल भेजा। राम लक्षण की हालत नाजुक है। बताया जा रहा है कि स्टार्ट कार के अंदर बैठे दीपक वर्मन से कार का हैंड ब्रेक हटाया और गियर बदल कर एक्सीलेटर पर पांव रख दिया। उसे कार चलानी नहीं आती थी लिहाजा वह कार को काबू में नहीं रख सका और बीच बाजार यह बड़ा हादसा हो गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button