बैतूल सांसद ने की रेल मंत्री से चर्चा: तीसरी लाइन से किसानो को रही परेशानियां बताई, मांगों पर भी किया विचार

[ad_1]
बैतूल21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बैतूल-हरदा-हरसूद संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद दुर्गादास उइके ने शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उनसे जिले से निकलने वाली तीसरी रेलवे लाईन (गुड्स) में किसानों की अच्छी जमीन से संबधित समस्याओ से अवगत कराया। सांसद श्री उइके ने रेलमंत्री का इटारसी से विजयवाडा तक तीसरी रेलवे लाईन (गुडस) बनाने के निर्णय का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया लाइन का सेटेलाईट सर्वे पूरा होने एवं उसमें आने वाली किसानों की भूमि को लेकर किसानों की समस्याएं बताई। उइके ने बताया कि किसानों की मांग है कि सर्वे के अंतर्गत आने वाली उपजाऊ फसलीय कृषि भूमि को छोड़कर अन्यत्र स्थान पर कार्य किया जाए। प्रभावित किसानों को चार गुना मुआवजा दिया जाए। प्रभावित किसानों के परिवार के किसी एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी दी जाए। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद को समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
Source link