बैतूल में 2 पंचायत सचिव बर्खास्त: बिना बताए दोनों 1 साल से ड्यूटी से थे गायब, एक पर आर्थिक अनियमितता के भी आरोप

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • Both Were Missing From Duty For 1 Year Without Informing, One Also Accused Of Financial Irregularities

बैतूलएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

ड्यूटी से गायब 2 पंचायत सचिवों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इनमें एक सचिव पर वित्तीय अनियमितता का भी आरोप है। जनपद पंचायत भीमपुर की ग्राम पंचायत बाटलाकला के सचिव मनोज पटैया पूर्व पद स्थापना (जनपद पंचायत बैतूल की ग्राम पंचायत जसोंदी) के दौरान की गई वित्तीय अनियमितता और वर्तमान पद स्थापना ग्राम पंचायत बाटलाकला में स्थानांतरित होकर कार्य पर 25 अक्टूबर 2021 को उपस्थिति के बाद लगातार एक साल तक गायब रहने का आरोप है। पटैया के खिलाफ पंचायत अधिनियम की धारा 89 और 92 के तहत वित्तीय अनियमितता के तहत वसूली राशि 9 लाख 9 हजार 240 रुपए अधिरोपित होने तथा वसूली की कार्रवाई पूर्ण होने पर राशि जमा नहीं करने, अपील प्रस्तुत करने, अपीलीय न्यायालय द्वारा स्थगन नहीं देने तथा पदस्थापना ग्राम पंचायत बाटलाकलां में 10 नवंबर 2021 से आज पर्यन्त अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण वित्तीय अनियमितता एवं अनाधिकृत अनुपस्थिति के दोषी पाया गया है।

ग्राम पंचायत दामजीपुरा के सचिव भी बर्खास्त

इसी तरह जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत दामजीपुरा के सचिव हेमराज घोरसे स्थानांतरण के पश्चात् जनपद पंचायत आठनेर की ग्राम पंचायत गोंडीघोगरा में 11 नवंबर 2021 को कार्य पर उपस्थित प्रदाय कर 12 नवंबर 2021 से लगातार वर्तमान दिनांक तक अनुपस्थित हैं। 2 बार कारण बताओ नोटिस जारी करने पर उक्त सचिव द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। हेमराज को भी बर्खास्त कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button