बैतूल में सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाप-बेटों को कुचला, पिता की मौत, बेटा भोपाल रैफर

[ad_1]

बैतूल29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अस्पताल से लौट रहे बाइक सवार बाप-बेटे को तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया। हादसे में पिता की मौत हो गई। जबकि, बेटे को भोपाल रेफर कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हरदू-हरन्या रोड पर हरन्या गांव के पास हुए इस हादसे में राजू यादव की मौत हो गई। बताया जा रहा है की चिखली रैयत निवासी राजू यादव (42) की तबीयत खराब थी। उनका बेटा महेश यादव उन्हें इलाज के लिए चिचोली अस्पताल लाया था। इलाज के बाद दोनों गांव वापस जा रहे थे। इसी बीच हरन्या गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक कुचल दी। हादसे में राजू यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, उनका बेटा महेश घायल हो गया। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने राजू यादव एवं घायल महेश यादव को अस्पताल पहुंचाया। महेश की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल रैफर कर दिया गया है। पुलिस इस मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ट्रैक्टर जब्त कर लिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button