बैतूल में सेवा पखवाड़ा: 21 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक होगें कार्यक्रम, तैयारियों में जुटा प्रशासन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Betul
- Programs Will Be Held From September 21 To October 2, Administration Engaged In Preparations
बैतूल42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री के जन्मदिन से एक पखवाड़े तक सेवा पखवाड़ा मानने के सरकारी आदेश के बाद बैतूल में प्रशासन इसके आयोजन की तैयारियों में जुटा है। प्रशासन 21 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम मनाएगा। इसके लिए कई विभागो के लिए कार्यक्रम का कलैंडर जारी किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पखवाड़े के दौरान 21 सितम्बर को सभी नगरों एवं ग्रामों में जन सहयोग से व्यापक साफ-सफाई एवं स्वच्छता का अभियान चलाया जाएगा। जिसमें नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा तथा पंचायत ग्रामीण विकास विभाग की महत्वपूर्ण सहभागिता रहेगी। इसी तरह गुरूवार 22 सितम्बर को लाड़ली लक्ष्मी योजना हितग्राहियों को परिवार को आमंत्रित कर जिला स्तरीय कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा।
शुक्रवार 23 सितम्बर को ऊर्जा साक्षरता अन्तर्गत गतिविधियाँ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा की जाएगी। शनिवार 24 सितम्बर को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति छात्रावासों में भ्रमण एवं निरीक्षण, विद्यार्थियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी, जनजाति कार्य विभाग द्वारा तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के माध्यम से प्रदान की जाएगी। सोमवार 26 सितम्बर को स्वस्थ बाल स्पर्धा का कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा। मंगलवार 27 सितम्बर को गौशालाओं में गौसेवक कार्यक्रम, पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा किया जाएगा।
गुरूवार 29 सितम्बर को 19 एमएसएमई क्लस्टर्स का शिलान्यास कार्यक्रम सम्मेलन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा और 2 अक्टूबर को राजस्व विभाग द्वारा स्वामित्व योजनान्तर्गत अधिकार अभिलेखों का वितरण किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सेवा पखवाड़े में शासन के निर्देशों का पालन किया जाये और कार्यक्रम पूर्ण गरिमा के साथ आयोजित किए जाएं।
Source link