बैतूल में सड़क के गड्ढों में रोपे बेशरम के पौधे: भीम सेना ने खराब सड़कों का किया विरोध, 7 दिन में नही सुधरी तो होगा आंदोलन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Betul
- Bhim Army Opposed The Bad Roads, If It Is Not Improved In 7 Days, There Will Be Movement
बैतूल10 मिनट पहले
बैतूल के अलग-अलग हिस्सों में खराब हो गई सड़कों की मरम्मत न करने से नाराज भीम सेना संगठन के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सड़कों पर बन गए गड्ढों में बेशरम के पौधे रोपकर विरोध प्रदर्शन किया। बैतूल गंज इलाके के अंडर ब्रिज के पास इकट्ठा हुए सेना कार्यकर्ताओ ने स्थानीय प्रशासन की लापरवाह कार्यप्रणाली की निंदा करते हुए। सड़क पर बन गए गड्ढों में बेशरम के पौधे लगाए।
सेना कार्यकर्ताओ ने कहा की शहर की विभिन्न प्रमुख सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये है। जो आए दिन बड़ी दुर्घटनाओं का सबब बन रहा है। लगातार शासन प्रशासन से रोड पर हुए गड्ढों की मरम्मत के कार्य के लिए आवेदन एवं निवेदन किए जा रहे हैं। इसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन नींद से नहीं जाग रहा। आए दिन इन गड्ढों के चलते वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।
इसी समस्या को देखते हुए भीम सेना ने आज गंज अंडर ब्रिज के पास बने सीमेंट रोड पर जहां रोड के नीचे बिछाई जाने वाली लोहे की राड तक ऊपर आ गई है और लगभग 5 फीट लंबा और 5 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया है । जहां आए दिन वाहन चालक गिरते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। भीम सेना के जिला अध्यक्ष रवि सिंगारे ने बताया कि यह केवल विरोध स्वरूप पौधारोपण किया गया है पर यदि 7 दिनों के अंदर इन सड़को की मरम्मत का कार्य नहीं किया जाता है तो भीम सेना आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।
Source link