बैतूल में रोजगार सहायकों की हड़ताल: 17 से 21 तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे सहायक, वेतन वृद्धि न होने से नाराज

[ad_1]

बैतूल36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अपनी लंबित मांगों का निराकरण नहीं होने के विरोध में रोजगार सहायक कर्मचारी संगठन प्रदेश आह्वान पर 17 अक्टूबर से पांच दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेगा। इसकी सूचना शनिवार को संगठन ने सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दी है।

संगठन जिला अध्यक्ष दयाराम नारे ने बताया कि ग्राम रोजगार सहायक कर्मचारी संगठन पिछले 5 वर्षों से लगातार वेतन वृध्दि, स्थानातरंण एवं सहायक सचिव के पद पर नियमितीकरण की मांग को लेकर सरकार से ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगे को पूर्ण करने का निवेदन करता आ रहा है। लेकिन आज पर्यंत तक सरकार ने मांगो के निराकरण के संबंध में कोई भी आदेश जारी नहीं किए। न ही पिछले 5 सालों में कोई वेतन वृद्धि की गई। इसके विरोध में 17 से 21 अक्टूबर तक बैतूल के समस्त ग्राम रोजगार पंचायत सहायक सचिव सामुहिक अवकाश पर रहेंगे। इसके बाद भी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तो जिले के समस्त ग्राम रोजगार सहायक नर्मदा परिक्रमा कर मुख्यमंत्री के नाम त्यागपत्र सौंपेंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button