बैतूल में भास्कर का रूबरू कार्यक्रम: दूसरे चरण में वार्ड 9 से 16 तक के लोग बताएंगे समस्या, नगर पालिका अध्यक्ष सहित कई पार्षद होंगे शामिल

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Betul
- In The Second Phase, People From Ward 9 To 16 Will Tell The Problem, Many Councilors Including The Chairman Of The Municipality Will Be Involved.
बैतूल32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जनता की आवाज को मंच देने और जनप्रतिनिधियों-अफसरों को जनता से रूबरू करवाने के लिए दैनिक भास्कर बैतूल में रूबरू कार्यक्रम कर रहा है। दूसरे आयोजन में नगरपालिका के जनप्रतिनिधि, अधिकारी शामिल होंगे। इस आयोजन में जनता अपने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों से अपने क्षेत्रों की समस्या को लेकर चर्चा करेंगे।
वहीं मौके पर ही समस्याओं का समाधान करने का प्रयास भी होगा। रूबरू में वार्ड नंबर 9 से 16 तक के पार्षद शामिल होंगे।यह कार्यक्रम रविवार सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसमें जनता अपने जनप्रतिनिधियों से रूबरू होगी। आयोजन कलार मंगल भवन प्रताप वार्ड में होगा।
कार्यक्रम में ये अधिकारी रहेंगे मौजूद
इस आयोजन में नगरपालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर, तिलक वार्ड के पार्षद अब्दुल नफीस, कृष्ण वार्ड के पार्षद तरुण ठाकरे, मोती वार्ड पार्षद कल्पना धोटे, देशबंधु वार्ड पार्षद राजेश पानकर, अंबेडकर वार्ड पार्षद महेश राठौर, प्रताप वार्ड पार्षद रजनी वर्मा, इंदिरा वार्ड पार्षद रघुनाथ लोखंडे और चंद्रशेखर वार्ड पार्षद, अध्यक्ष पार्वती बारस्कर शामिल होंगे। आयोजन में नगरपालिका के राजस्व, स्वच्छता और पीडब्ल्यूडी शाखा के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
Source link