बैतूल में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता: विजेता को 1 लाख 63 हजार नकद सहित ट्रॉफी मिलेगी, 11 दिसंबर को होगा आयोजन

[ad_1]

बैतूल7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिला मुख्यालय पर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 1 बार फिर विशाल स्तर पर होने जा रही है। इसके लिए 11 दिसंबर की तारीख का ऐलान एसोसिएशन द्वारा किया गया है।

इस संबंध में जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजीत शिवहरे और सचिव उमाकांत मालवीय ने बताया कि आगामी 11 दिसंबर को मिस्टर एमपी बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन स्टेडियम के पास ओपन आडिटोरियम में होगा। प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों को लेकर एसोसिएशन ने एक बैठक जायका में की। इसमें एसोसिएशन के सदस्यों के अलावा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रंजीत शिवहरे ने बताया कि 1 लाख 63 हजार रुपए के नगद पुरस्कार के अलावा ट्रॉफी रखी गई है। राज्य शरीर सौष्ठव संघ मप्र और इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन मुंबई के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता होगी। इसमें प्रदेश भर के खिलाड़ी शामिल होंगे। बैठक में सभी लोगों ने अपने सुझाव दिए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button