बैतूल में पेंशनर्स ने दिया धरना: केंद्र के समान महंगाई राहत देने की मांग कर रहे, 24 को भोपाल आंदोलन में होंगे शामिल

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Betul
- Demanding Inflation Relief Similar To That Of The Centre, Will Join The Bhopal Movement On 24th
बैतूल7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अपनी न्यायोचित मांगों के पूर्ण नहीं होने के चलते नाराज पेंशनरों ने मंगलवार को मप्र विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन बैतूल के बैनर तले लिंक रोड स्थित कैंपिंग हाउस में एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना दिया। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डीके तिवारी ने बताया सेवानिवृत कार्यपालन यंत्री बुरहानुलाह, कार्यपालन यंत्री वीके सोनी के आतिथ्य में आयोजित धरने में पेंशनरों ने केंद्र के समान महंगाई राहत, छटवे-सातवे वेतनमान का एरियर्स, धारा 49 को समाप्त करने, चिकित्सा सुविधा सहित अन्य मांगों को पूर्ण किए जाने का आग्रह शासन से किया गया।
वहीं शासन की भेदभाव पूर्ण नीतियों का विरोध किया। धरने के दौरान पेंशनरों को एमएम अंसारी ने मांगों के संबंध में विस्तृत जनकारी दी। आरडी यादव ने 24 नवंबर को भोपाल में आयोजित आंदोलन की जानकारी देते हुए पेंशनरों को इस आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया। अंत में प्रकाश मांडवे ने आभार व्यक्त किया। धरना में डीके तिवारी, एमएम अंसारी, आरडी यादव, ललित कुमार सिसोदिया, प्रकाश मांडवे,आरआर महाले, लक्ष्मण बारस्कर, नेमिचनद जैन, प्रेमलाल पवार, सरस्वती खांडवे, रेखा नागले, शीला मालवी, भरत मालवी, अमर नागले सहित 150 पेंशनर मौजूद रहे।
Source link