बैतूल में पेंशनरों ने दिया एक दिवसीय धरना: सितम्बर की पेंशन सहित महंगाई राहत नहीं मिली, पेंशनर्स एसोसियेशन व फॉर्म ने सौंपा ज्ञापन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Betul
- Dearness Relief Was Not Received Including September Pension, Pensioners Association And Form Submitted Memorandum
बैतूल22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सितंबर माह की पेंशन का भुगतान किए जाने सहित पेंशनरों को शेष बचे 6 प्रतिशत महंगाई राहत के आदेश जारी करने की मांग को लेकर मप्र विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन और यूनाइटेड फोरम ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डीके तिवारी ने बताया पेंशनरों को सितंबर के पेंशन का भुगतान भी आज दिनांक तक अप्राप्त है, इससे सभी पेंशनरों में आक्रोश है।
पेंशन में विलंब और पेंशनरों को महंगाई राहत के आदेश जारी नहीं होने के विरोध में लिंक रोड स्थित कैंपन हाउस परिसर में 2 से 5 बजे तक एक दिवसीय धरना दिया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम विद्युत वितरण कंपनी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। धरने के दौरान एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डीके तिवारी, कोषाध्यक्ष आरडी यादव, सचिव एमएम अंसारी, सदस्य एलके सिसोदिया, यूनाइटेड फोरम के संयोजक आरके साबले, विनोद कुमार सोनी, एलएन राठौर, डीके गौतम, सरस्वती खांडवे, लक्ष्मण नावंगे, सहित अन्य पेंशनर शामिल रहे।
आज होगी मासिक बैठक आयोजित
मप्र विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन की मासिक बैठक सोमवार दोपहर 12 बजे से लिंक रोड स्थित कैंपिंग हाउस में आयोजित की जाएंगी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि मंडल प्रशासन की हठधर्मिता के कारण पेंशन भुगतान जो कि विलंब से हुआ तथा केंद्र के समान मंहगाई राहत जो कि प्रदेश के पेंशनरों को माह अगस्त में 22 से 28 प्रतिशत की दर से दिया जा रहा है, जिसके आदेश भी वर्तमान समय तक जारी नहीं किए गए हैं। बैठक के दौरान इन विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। एमएम अंसारी सचिव ने सभी पेंशनरों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
Source link