बैतूल में टायर से भरा कंटेनर पलटा, लगी आग: लाखों रुपए के टायर जलकर खाक, नेशनल हाइवे 69 पर हुआ हादसा

[ad_1]

बैतूल39 मिनट पहले

नेशनल हाइवे- 69 पर शाहपुर के पास बीती रात एक कंटेनर में पलटने के बाद आग लग गई। कंटेनर में बाइक के टायर भरे हुए थे। पुलिस ने मौके पर फायर ब्रिगेड बुलवाकर आग पर काबू पाया। इस हादसे में लाखों का नुकसान हुआ है। कंटेनर का ड्राइवर लापता हो गया है। संभावना है कि हादसे के बाद वह कहीं भाग गया है।

शाहपुर टी आई एस एन मुकाती ने बताया कि घटना रात की है। एक कंटेनर हैदराबाद से बाइक के टायर भरकर गुड़गांव जा रहा था। इसी दौरान शाहपुर कॉलेज के पास तेज रफ्तार होने की वजह से कंटेनर पुलिया से टकराया और पलट गयाl

कंटेनर पलटते ही उसमें आग लग गई। इस आग से कंटेनर का केबिन पूरी तरह जल गया है। जबकि इसमें रखे बाइक के टायर भी जल गए। इससे कंटेनर मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग के बाद नगर पालिका सारनी से फायर ब्रिगेड और स्थानीय निकाय की व्यवस्थाओं से कंटेनर में लगी आग को बुझाया गया।

आग बुझते तक कंटेनर में भरे आधे टायर जल चुके थे l कंटेनर का चालक का कोई पता नहीं चल सका है। आशंका है कि कंटेनर के पलटते ही वह सामने का कांच तोड़कर भाग गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button