बैतूल में जुआरी हेड कांस्टेबल पर FIR दर्ज: जिस थाने में था पदस्थ उसी में हुई कार्रवाई

[ad_1]

बैतूल18 मिनट पहले

जुआ खेलने के आरोप में निलंबित किए गए हेड कांस्टेबल के खिलाफ पुलिस ने बुधवार को जुआ एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। मामले की जांच अब डीएसपी स्तर के एक अधिकारी को सौंप दी गई है।मंगलवार बैतूल कोतवाली थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल विजय सिंह रघुवंशी का जुआ खेलते एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी बैतूल में उसे निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया था। लेकिन आज हेड कांस्टेबल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ बैतूल कोतवाली में ही जुआ एक्ट के तहत एफ आई आर दर्ज की गई है।

कोतवाली पुलिस ने हेड कांस्टेबल पर अपराध क्रमांक 881 /22 के तहत धारा 13,2 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। एसपी ने इस मामले की जांच डीएसपी पल्लवी गौर को सौंप दी है। वह 2 दिन के भीतर पूरे मामले की जांच कर इसकी रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

बता दें की हेड कांस्टेबल के जुआ खेलते दो वीडियो मंगलवार सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जिसमें एक में यह प्रधान आरक्षक जुआरियों के साथ बैठा दिखाई पड़ रहा है।जबकि दूसरे वीडियो में वह जुए पर दांव लगाता दिखाई दे रहा है। एसपी के निर्देश के बाद एएसपी ने मंगलवार ही उसे निलंबित कर लाइन हाजिर करने का आदेश जारी कर दिया था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button