बैतूल में आर्मी रैली टेस्ट: 5 राज्यों के एक हजार अभ्यर्थी हुए शामिल, 16 सौ मीटर दौड़े

[ad_1]

बैतूल5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कंमाडो एकेडमी के तत्वावधान में मंगलवार को जिला मुख्यालय के पुलिस ग्राउंड में 1600 मीटर की राज्य स्तरीय आर्मी रैली टेस्ट भर्ती का आयोजन किया गया। आर्मी फिजिकल ने बताया दो चरणों में आयोजित राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में भारत के 5 राज्य एवं मध्य प्रदेश के 25 जिले के युवा नौजवानों ने भाग लिया। पुरुष अभ्यर्थियों 950, महिला अभ्यार्थियों की संख्या 70 रही।

दौड़ प्रतियोगिता में 6 बैच बने, जिसमें प्रत्येक ग्रुप में 200 अभ्यार्थी सम्मिलित हुए और सभी ग्रुप में से पास युवा अभ्यर्थियों को अंतिम ग्रुप में दौड़ने का अवसर प्राप्त हुआ, जिसमें प्रथम स्थान पर 10 पुरुष अभ्यार्थी नवीन चौहान 4:40, शक्ति धाकड़ 4:44, रोहित कुमार 4:47, पंकज 4 :49, नागेंद्र यादव 4:50, भावेश चौहान 4:52, शंकरा 4:55, नितेश 4:56, गोपी प्रसाद 4:57, गोपाल धुर्वे 4: 59 रहे। इसी प्रकार महिला अभ्यर्थियों में प्रथम स्थान पर मनीषा शर्मा 5:14, मनीषा चौहान, वर्षा टेकाम, पूजा पटेल, रागिनी पवार, स्वाति चढोकार रही। प्रतियोगिता में शामिल विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि कमांडो एकेडमी द्वारा संचालित राज्य स्तरीय अग्निवीर 1600 मीटर भर्ती टेस्ट प्रतियोगिता का लगातार चौथे वर्ष सफलता पूर्ण आयोजन किया गया। आर्मी फिजिकल ट्रेनर पवन कुमार अहाके ने कहा कि बहुत सारे ऐसे युवा नौजवान होते हैं, जिनके अंदर देशभक्ति, भावना, जज्बा तो होता पर सही रणनीति, सही मार्गदर्शन नहीं होने की वजह से वह असफल हो जाता है। इसी को देखते हुए राज्य स्तरीय आर्मी रैली टेस्ट भर्ती का आयोजन पवन कुमार अहाके के तत्वावधान में पुलिस ग्राऊंड बैतूल में किया गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button