बैतूल में अध्यापकों का आंदोलन: पुरानी पेंशन लागू करने की मांग, धरना स्थल पर किया सुंदरकांड पाठ

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • Demand For Implementation Of Old Pension, Sundarkand Recitation Done At The Site Of Picketing

बैतूल43 मिनट पहले

13 सितंबर से पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन कर रहे शिक्षकों ने शनिवार को अपने धरने में सुंदरकांड का पाठ किया। अपनी 11 सूत्रीय मांगों के लिए धरना दे रहे शिक्षक नवीन शिक्षक संवर्ग के लिए भी पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग करने है।

पिछले 11 दिनों से कलेक्टोरेट के पास धरना दे रहे शिक्षक आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के बैनर तले आंदोलन कर रहे है। संघ के जिलाध्यक्ष विनय सिंह राठौर ने बताया कि संघ की प्रमुख मांग पुरानी पेंशन है। संघ कोशिश कर रहा है की इस हड़ताल से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इसलिए मोहल्ला क्लास और ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है। आंदोलन के तहत आज धरना स्थल पर सुंदरकांड का पाठ किया गया है।

यह है संघ की मांगे

  • पुराने शिक्षक संवर्ग की भांति नवीन शिक्षक संवर्ग को भी पुरानी पेंशन लागू की जाए।
  • विगत वर्षों में दिवंगत अध्यापक शिक्षक संवर्ग में आश्रित परिजनों के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति के आदेश प्रदान किए जाए।
  • 2006, 2007, 2008, 2009, 2010 में नियुक्ति नवीन शिक्षक संवर्ग को 12 वर्ष पूर्ण होने पर कमोन्नति प्रदान किया जाए।
  • गुरूजी संवर्ग को शाला उन्नयन दिनांक से छत्तीसगढ़ की भांति वरिष्ठता प्रदान की जाए।
  • समस्त शासकीय कर्मचारियों की भाति 1/ 4/ 2022 की स्थिति में अध्यापक शिक्षक संवर्ग की भी वरिष्ठता सूची जारी की जाए। उच्च माध्यमिक शिक्षक को प्राचार्य पद पर माध्यमिक शिक्षक की उच्च माध्यमिक शिक्षक पद पर और प्राथमिक शिक्षक की माध्यमिक शिक्षक पद पर पदोन्नति के लिए 50 प्रतिशत रिक्त पदों पर पदोन्नति की जाए।
  • जनजातीय कार्य विभाग के दिवंगत अध्यापक संवर्ग के परिजनों को भी अनुकंपा नियुक्ति प्रदान जाए।
  • प्रतिनियुक्ति पर शिक्षा विभाग से ट्राइबल विभाग में आए शिक्षकों को जनजातीय कार्य विभाग में और जनजाति कार्य विभाग से शिक्षा विभाग में आए शिक्षकों को शिक्षा विभाग में मर्ज किया जाए।
  • सेवानिवृति होने वाले अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी ग्रेच्युटी का लाभ दिया जाए।
  • Nios से परीक्षा परिणाम जारी कर अध्यापक संवर्ग को नवीन शिक्षक संवर्ग में शामिल किया जाए।
  • 1 जुलाई 2018 से नवीन शिक्षक संवर्ग में शामिल होने से वंचित शेष सभी अध्यापक संवर्ग-ए संविदा शिक्षक संवर्ग और गुरुजी संवर्ग को विभागीय जानकारी लेकर शिक्षक संवर्ग में शामिल किया जाए।
  • उन्ननय शालाओं में कार्यरत संविदा सहा ग्रेड 3/ डाटा एंट्री आपरेटरों को शिक्षा विभाग में संविलियन कर उन्हें विनियमित किया जाए। शिक्षा विभाग से सीधा वेतन प्रदान किया जाए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button