बैतूल मंडी अपडेट: 2 दिन में आया 25 हजार क्विंटल मक्का, 2100 रुपए के उच्चतम दामों पर बिका

[ad_1]

बैतूल38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बैतूल।। बैतूल कृषि उपज मंडी बडोरा में आज फिर खरीफ सीजन की फसल मक्का की बंपर आवक रही। बुधवार यहां 13000 बोरों से ज्यादा मक्का की आवक हुई थी। आज भी यहां 12875 क्विंटल मक्का की कृषि जींस बिकने के लिए मंडी तक पहुंची है । खास बात यह है कि मक्का को इस दौरान कीमत भी 1500 रु से अधिक और रुपए 2100 तक मिल रही है। इससे किसानों में मक्का की बिकवाली को लेकर उत्साह है ।

आज बड़ौरा मंडी में मक्का 12875 क्विंटल आई। इसे न्यूनतम रुपए 1550 क्विंटल की दर पर बेचा गया। जबकि अधिकतम कीमत रुपए 2100 मिली है। इसी तरह खरीफ सीजन की जिंस सोयाबीन 1780 आवक में दर्ज किया गया। जिसे न्यूनतम रुपए 4800 क्विंटल की दर पर बेचा गया । जबकि अधिकतम कीमत रुपए 5531 मिली है। इसी तरह चना यहां 234 क्विंटल आया है। जिसे न्यूनतम रुपए 3000 प्रति कुंतल और अधिकतम रुपए 4100 प्रति कुंतल की दर पर बेचा गया । इस दौरान मंडी में 5333 क्विंटल गेहूं की आवक हुई। जिसे बेहतर कीमत मिली है। आज न्यूनतम रुपए 2300 प्रति कुंतल बिका । जबकि इसे अधिकतम कीमत रुपए 2730 मिली है।तुवर न्यूनतम 5800 रुपए क्विंटल की दर पर बिका।जबकि अधिकतम कीमत 5900 रुपए क्विंटल मिली। जबकि मूंग महज एक क्विंटल पहुंची जो 5500 रुपए प्रति क्विंटल में बिकी।इसके अलावा मंडी में आज अन्य कोई कृषि जिंस नही पहुंची।।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button