बैतूल के 3 निकायों में अध्यक्ष का चुनाव: आठनेर 17, चिचोली 18, सारणी में 19 अक्टूबर को अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव, एसडीएम को बनाया पीठासीन अधिकारी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • President Vice President Election On October 19 In Athner 17, Chicholi 18, Sarani, SDM Made The Presiding Officer

बैतूल27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बैतूल । पिछले 30 सितम्बर को आए जिले के तीन नगरीय निकायों के परिणाम के बाद अब इन निकायो में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष और अपीलीय समिति के निर्वाचन की तिथियां तय कर दी गई है। कलेक्टर बैतूल ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए है।

जिले के सारणी,आठनेर और चिचोली में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को चुनने के लिए कलेक्टर ने पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति करते हुए निर्वाचन के लिए तारीख की घोषणा कर दी है। जिसके तहत नगर परिषद आठनेर में आगामी 17 अक्टूबर को निर्वाचन होगा। जबकि चिचोली में 18 अक्टूबर और सारणी में 19 अक्टूबर को चुनाव प्रक्रिया की जाएगी।

कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा जारी मध्यप्रदेश ( असाधारण ) प्राधिकरण से प्रकाशित भोपाल , की अधिसूचना का प्रकाशन किया जा चुका है । 30 सितम्बर 2022 से मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 43 एवं 55 में वर्णित प्रावधान के तहत परिषद के प्रथम सम्मिलन ( अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का निर्वाचन ) हेतु पीठासीन अधिकारीयों की नियुक्ति की गई है । मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम में वर्णित प्रावधान अनुसार मध्यप्रदेश राजपत्र में प्रकाशन दिनांक से 15 दिवस के भीतर अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का निर्वाचन के साथ मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 307 ( 02 ) के तहत अपील समिति का जाने का प्रावधान है । कलेक्टर के आदेश में सारणी के लिए शाहपुर, आठनेर के लिए भैसदेही और चिचोली के लिए बैतूल कलेक्टर को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button