बैतूल के दो शिक्षक सस्पेंड: एक शराब पीकर पढ़ाने आया तो दूसरे ने बिना बताए ली छुट्टी; ग्राम संवाद में आई शिकायत पर कार्रवाई

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Betul
- One Came To Teach After Drinking And The Other Took Leave Without Informing; Action On Complaint Received In Village Dialogue
बैतूल3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

स्कूल में शराब पीकर आने और स्कूल से बिना छुट्टी के गायब रहने के आरोप में दो शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें चकढाना और राजा ढाना के शिक्षक शामिल हैं। एसी ट्राइवल ने ग्रामीणों की शिकायत पर गुरुवार को यह कार्रवाई की है।
भीमपुर की क्लस्टर ग्राम पंचायत पिपरिया में गुरुवार को ग्राम संवाद कार्यक्रम किया गया। इसमें लोगों ने दोनों शिक्षकों की शिकायत की थी। कलेक्टर के निर्देश पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने दो शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई की है।
हाई स्कूल चकढाना की माध्यमिक शिक्षक माधुरी कवड़े के शाला में नियमित रूप से उपस्थित नहीं होने, पालकों व ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार करने की शिकायत मिली थी। वे अपने मुख्यालय पर नहीं रहती हैं। शाला संचालन में लापरवाही बरतने के आरोप में उन्हें निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भीमपुर किया गया है।
प्राथमिक शाला रंजाढाना के प्राथमिक शिक्षक राजेश चौहान शराब पीकर स्कूल पहुंचे थे। वे स्कूल में नियमित रूप से उपस्थित नहीं होते हैं। पालकों व ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार करने, मुख्यालय पर नहीं रहने व शाला संचालन में लापरवाही के आरोप में उन्हें निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भीमपुर किया गया है।
Source link