बैडमिंटन प्रतियोगिता: तीन खिलाड़ियों का संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में चयन

[ad_1]

श्योपुर24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शासकीय महाविद्यालय मुरैना में आयोजित जिला स्तरीय पुरुष एवं महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाइन बैडमिंटन कोर्ट मुरैना में किया गया। जिसमें शासकीय महाविद्यालय श्योपुर की पुरुष एवं महिला टीमों ने जिले का प्रतिनिधित्व किया। पुरुष वर्ग में सितांशु बंसल प्रणय प्रताप व सौरभ वाजपेयी एवं महिला वर्ग में निकिता किरार श्रुति बंसल सलोनी मीणा व शालिनी जोशी ने भाग लिया। टीम मैनेजर के रूप में आरती चौधरी खेल अधिकारी शासकीय ढोढर महाविद्यालय रहीं।

प्रतिस्पर्धा में मुरैना जिले के श्योपुर, अंबाह, जौरा व मुरैना के महाविद्यालयों की बैडमिंटन टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें महिला वर्ग के फाइनल में पहुंची श्योपुर महाविद्यालय की बैडमिंटन टीम को अंबाह महाविद्यालय की टीम से हार का सामना करना पड़ा। फाइनल उपरांत महिला वर्ग में बेहतर प्रदर्शन के चलते निकिता किरार एवं श्रुति बंसल को मुरैना जिले की टीम में संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। इसी क्रम में पुरुष वर्ग में शासकीय पी जी कॉलेज श्योपुर की टीम फाइनल में पहुंची जहां बेहतर प्रदर्शन के बावजूद वो मुरैना पी जी कॉलेज से हार गई। पुरुष वर्ग में सितांशु बंसल का चयन मुरैना जिले की संभाग स्तरीय टीम के लिए चयन हुआ।

चयनित छात्र-छात्राएं आगामी 14 से 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय महिला-पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता में मुरैना जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनित छात्र एवं छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसडी राठौर, खेल प्रभारी प्रोफेसर अरविंद दोहरे, खेल अधिकारी डॉ. मनु प्रताप सिंह भदौरिया ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं एवं उनके आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की कामना की।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button