अवैध जन्म प्रमाणपत्र बनवाने वाले 5 लोगों पर FIR: जिला अस्पताल के नाम से बना रहे थे फर्जी जन्म प्रमाण पत्र

[ad_1]

बड़वानी8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बड़वानी जिले के सेंधवा क्षेत्र में 5 आरोपियों द्वारा जिला अस्पताल के नाम से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाए जा रहे थे। जिस पर एसडीएम सेंधवा तपस्या परिहार के निर्देशन में नायब तहसीलदार जगदीश रंधावा ने सेंधवा शहर में संचालित 4 कम्प्यूटर सेंटर के 5 व्यक्तियों पर जिला चिकित्सालय बड़वानी के नाम से अवैध रूप से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने पर सेंधवा शहर थाना पर एफआईआर दर्ज कराई है।

तहसीलदार सेंधवा मनीष पाण्डेय से प्राप्त जानकारी अनुसार एसडीएम कार्यालय सेंधवा में बख्तरिया निवासी बदिया पिता बिल्लोरसिंग, रेवलसिंग पिता बिल्लोसिंग, जितेन्द्र पिता इला ने आवेदन देकर बताया कि सेंधवा शहर के जय भिलट कम्प्यूटर, साई कृष्ण कम्प्यूटर, गुरूकृपा कम्प्यूटर और किव्यांश डिजिटल सेवा केन्द्र द्वारा जिला चिकित्सालय बड़वानी के नाम से 300 रूपए लेकर अवैध रूप से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाये जा रहे है। एसडीएम द्वारा उक्त कम्प्यूटर सेंटरों के निरीक्षण के लिए नायब तहसीलदार सेंधवा जगदीश रंधावा, राहुल सोलंकी व नायब तहसीलदार वरला भंवरसिंह चैहान को निर्देशित किया गया।

गठित दल के द्वारा उक्त कम्प्यूटर सेंटरों का निरीक्षण किया गया। जहां बनाए गए फर्जी जन्म प्रमाण पत्रों की जांच की गई। जांच के दौरान शिकायतकर्ता की जांच सही पाई गई। जांच में पाया गया कि इस कम्प्यूटर सेंटर के मिथुन वास्कले, सत्यम सिंह, निलेश बरडे, रमेश डुडवे, यश शर्मा के द्वारा फर्जी जन्म प्रमाण बनाए जा रहे है। उक्त चारों कम्प्यूटर सेंटरों से कम्प्यूटर सिस्टम, प्रिन्टर, मोबाईल, रजिस्टर, फर्जी डिजिटल सिग्नेचर सहित फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जब्त किए गए। साथ ही आरोपियों के खिलाफ थाना सेंधवा शहर में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 420, 467, 468, 34, 120(बी) के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button