बैक के बाहर एटीएम तोड़ने का प्रयास: रात दो बजे मशीन से आया एसएमएस,डॉयल 100 पहुंची तब तक भाग गए थे बदमाश

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- SMS Came From The Machine At 2 O’clock In The Night, Till Dial 100 Reached, The Miscreants Had Fled
इंदौरएक घंटा पहले
इंदौर में एक्सिस बैक के बाहर बने एटीएम को बुधवार देर रात बदमाशों ने तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन कामयाब नही हो पाए। इधर मशीन में गड़बड़ी के चलते एटीएम से एक मैसेज बैंक के मैनेजर के मोबाइल पर पहुंचा। उन्होंने डॉयल 100 पर इसकी सूचना दी। लेकिन इसके पहले ही बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
चंदन नगर थाने के एसआई विशाल सिंह परिहार ने बताया कि जवाहर टेकरी पर एक्सिस बैंक का एटीएम है। यहां रात करीब दो बजे के लगभग तीन बदमाश अंदर आए थे। उन्होंने यहां मशीन में तोड़फोड़ का प्रयास किया। इस दौरान बैंक के ब्रांच मैनेजर गौरव सिसौदिया को मोबाइल पर अलर्ट मैसेज मिला। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना कंट्राेल रूम पर दी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। लेकिन बदमाशों की जानकारी नही मिली।
फुटेज के आधार पर तलाश
जवाहर टेकरी काफी सुनसान इलाका है। उसके आसपास काफी बस्तिया भी है। पुलिस को ब्रांच के मैनेजर गौरव ने गुरूवार सुबह सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए है। जिसमें तीन बदमाश वारदात एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहे है। पुलिस के मुताबिक सभी ने अपने चेहरे छिपा रखे है। फिलहाल कॉल डिटेल ओर सड़को के कैमरो से आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Source link