International

बैंगलुरू में Aero India 2023 के दौरान रक्षा प्रतिनिधियों से बातचीत की

नई दिल्ली,15 फरवरी  रक्षा सचिव गिरीधर अरमाने ने बैंगलुरू में एयरो इंडिया 2023 के दौरान विभिन्‍न देशों के रक्षा प्रतिनिधियों से बातचीत की। श्री अरमाने ने संयुक्‍त अरब अमारात के रक्षा सचिव मतर सालेम अली मर्रन अल दहरी सहित म्‍यामार, ब्राजील, कम्‍बोडिया, बुल्‍गेरिया और मॉरिशस के प्रतिन‍िधिमण्‍डल से मुलाकात और द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान रक्षा सहयोग सहित स्‍थाई सैन्‍य अनुबंधों के मुद्दों पर चर्चा हुई।

Related Articles

Back to top button