बैंककर्मी ने रची लूट की झूठी कहानी: ऑनलाइन गेम्स में हारे 5.5 लाख रु., युवक ने खुद कपड़े फाड़ पुलिस को बुलाया

[ad_1]
नर्मदापुरम2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

युवक लोकेश वर्मा। जिसने झूठी लूट की कहानी रची।
नर्मदापुरम में ऑनलाइन गेम्स में लाखों रुपए हारने वाले यस बैंक के एक कर्मचारी ने खुद के साथ लूट होने का झूठा षडयंत्र रचा। कर्मचारी ने खुद के कपड़े फाड़कर पुलिस को बुलाया। देहात पुलिस के सामने कर्मचारी की चतुराई काम नहीं आई। कुछ घंटे लूट की झूठी कहानीं का पुलिस ने पर्दाफाश किया। यह मामला सोमवार को सामने आया है। देर शाम पुलिस ने लूट के झूठे षडयंत्र का खुलासा किया।
यह है मामला
थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया कि दोपहर 1.30बजे सूचना आई कि बाबई रोड मामा ढाबा के साथ एक व्यक्ति से लूट की वारदात हुई। मैं, एसआई नीरज पाल, आरक्षक शुभम राय, प्रधानआरक्षक संजय यादव, मौके पर पहुंचे। लोकेश पिता राजेंद्र वर्मा (27) निवासी न्यास कॉलोनी हाॅउसिंग बोर्ड नर्मदापुरम फड़े कपड़े में खड़े था। उसने बताया कि मैं यस बैंक के सीएससी ऑउटलेट जासलपुर में कर्मचारी है। दोपहर करीब 1.30बजे 88 हजार रुपए पिट्टू बैग में रखकर मुख्य ब्रांच नर्मदापुरम में जमा करने जा रहा था। ढाबे के पास दो व्यक्ति जिनके मुंह कपड़े से बंधे थे। उन्होंने मुझे रोककर मेरे साथ मारपीट की और मेरे कपड़े फाड़कर मेरा बैग छुड़ाकर भाग गए। कुछ देर बाद एसडीओपी पराग सैनी भी मौके पर पहुंचे। युवक के द्वारा सुनाई कहानी और कपड़ों की स्थिति पुलिस के गले नहीं उतरी। उस पर शंका हुई।
गढ़ी कहानी और फड़े कपड़े देख हुआ शक
युवक द्वारा सुनाई कहानी और फड़े कपड़े देख पुलिस को थोड़ा शक हुआ। उसके शरीर पर चोट के निशान भी नहीं थे। घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया। जिसके झूठी कहानीं गढ़ने की शंका हुई। सख्ती से पूछताछ में युवक के मुंह से सारा सच सामने आया गया।
ऑनलाइन गेम्स में हारे लाखों रुपए, बचने झूठ बोला
कर्मचारी ने कहा मुझे ऑनलाइन रमी व अन्य गेम्स खेलने का शौक है। जिसके कारण मुझ पर 5.5लाख रुपए का कर्ज हो चुका है। 88 हजार रुपए भी ऑनलाइन गेम्स में हार चुका हूं। उन रुपए को बताने के लिए मैंने पिट्टू बैग में दस्तावेज रखकर उसे जासलपुर में एक पुलिया के पास झाड़ियों में छिपा दिया। फिर मामा ढाबे के पास आकर डॉयल 100 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया और झूठी शिकायत की। थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया कर्मचारी लोकेश वर्मा को ऑनलाइन गेम्स खेलने का शौक है। लाखों रुपए हार चुका है। उसने लूट की झूठी कहानीं रचने की कोशिश कही। कुछ ही देर में हमने झूठे षडयंत्र को पकड़ लिया।
Source link