Chhattisgarh

बेलाकछार में देवउठनी एकादशी पर तुलसी-शालिग्राम विवाह व रंगोली स्पर्धा कल

युवा समिति लगातार 15वें वर्ष करा रही आयोजन, तैयारियां पूरी

कोरबा,31 अक्टूबर 2025। बालको क्षेत्र के बेलाकछार गांव की युवा समिति द्वारा देवउठनी एकादशी के अवसर पर 1 नवंबर को राम मंदिर परिसर में पारंपरिक रूप से तुलसी-शालिग्राम विवाह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर गन्ने का मंडप सजाकर विवाह संपन्न कराया जाएगा। कार्यक्रम स्थल को आकर्षक लाइटिंग और सजावट से सजाया जा रहा है।

यह आयोजन समिति द्वारा लगातार 15वें वर्ष किया जा रहा है। कार्यक्रम में रंगोली स्पर्धा का भी आयोजन होगा, जो दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। निर्णायक मंडल द्वारा चयनित प्रतिभागियों को शाम 7 बजे पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के पार्षद नरेन्द्र देवांगन होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता डॉ. लव साहू और कबड्डी संघ बेलाकछार के अध्यक्ष केशव चंद्रा उपस्थित रहेंगे।

गौरतलब है कि बेलाकछार गांव में राम मंदिर व दुर्गा मंदिर का निर्माण युवा समिति द्वारा कराया गया है, जहां हर वर्ष परंपरानुसार देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी-शालिग्राम विवाह संपन्न कराया जाता है। देवउठनी एकादशी से ही विवाह जैसे सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत मानी जाती है।

Related Articles

Back to top button