‘बेरोजगारों के भर्ती सत्याग्रह का साइंस’: 100 वॉलेंटियर्स रातभर करते हैं पहरेदारी, कोचिंग, पढ़ाई के बाद कर रहे सत्याग्रह

[ad_1]

इंदौरएक घंटा पहले

सरकारी नौकरी पाने के लिए इंदौर में भोलाराम उत्साद मार्ग चौराहे पर स्थित दीनदयाल पार्क में पिछले दो दिनों से अभ्यर्थियों का भर्ती सत्याग्रह चल रहा है। यहां PSC, शिक्षक भर्ती, एमपी पुलिस की तैयारी करने वाले बेरोजगार युवाओं की टोलियां बैठ रही है। वे इसी उम्मीद में है कि सरकार तक उनकी बात पहुंचेगी और उन्हें सरकारी नौकरियों में नियुक्ति मिल सकेगा।

जानिए भर्ती सत्याग्रह का साइंस कि कैसे इस पूरे सत्याग्रह को मैनेज किया जा रहा है…

21 सिंतबर की सुबह भोलाराम उत्साद मार्ग चौराहे पर दीनदयाक पार्क के पास सर्विस रोड़ पर टेंट लगे। मंच सजा। दरियां बिछी और अभ्यर्थियों की टोलियां यहां आ पहुंची। नौकरी पाने की उम्मीद में पहले के आंदोलनों में हिस्सा ले चुके अभ्यर्थियों ने अब इस भर्ती सत्याग्रह का दामन थाम लिया है। अलग-अलग समय पर अभ्यर्थियों की टोलियां यहां आकर बैठ रही है। कुछ अभ्यर्थी ऐसे है जो अपनी कोचिंग क्लास और पढ़ाई पूरी करके आने के बाद सत्याग्रह का हिस्सा बनते हैं।

टेंट से लेकर पानी की व्यवस्था, खाना घर से खाकर आए
NEYU ( नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन) के बैनर तले ये भर्ती सत्याग्रह चल रहा है। इसमें 10 सदस्य राष्ट्रीय कोर कमेटी में है। यहां अभ्यर्थियों के लिए बैठने के लिए टेंट की व्यवस्था के साथ पानी की भी व्यवस्था की गई है। मगर यहां भोजन की व्यवस्था नहीं है।अभ्यर्थियों को मैस या अपने घर पर ही भोजन करके यहां आना होता है। NEYU के मनराज सिंह ने कहा कि बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए कुछ न कुछ व्यवस्था की जाएगी।

100 वॉलेंटियर्स, रात में भी जागते है
मनराज सिंह के मुताबिक यहां अभ्यर्थियों की सुरक्षा व्यवस्था का भी ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए 100 वॉलेंटियर की टीम तैयार की गई है। जो दिन के साथ ही रात में भी यहां तैनात रहते हैं। रात में रुकने के लिए अलग से टेंट बुलवाए जाते हैं, ताकि अभ्यर्थी यहां सो सके। यहां रुकने वाले अभ्यर्थियों की सुरक्षा के लिए वॉलेंटियर्स की टीम रातभर जागती है। गुरुवार रात को अभ्यर्थियों ने सुंदर कांड का पाठ भी किया।

जागरुक करने के लिए रैली का भी आयोजन
बेरोजगार युवाओं को जागरुक करने के लिए रैलियों का भी आयोजन किया जा रहा है। आसपास के युवाओं को भर्ती सत्याग्रह के जुड़ने के लिए छोटी-छोटी रैलियां आसपास के क्षेत्र में निकाली जा रही है, ताकि उन्हें इस सत्याग्रह के बारे में जानकारी मिल सके। वहीं गुरुवार को तो अभ्यर्थियों ने कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाल कर प्रदर्शन किया था।

28 सितंबर को भोपाल कूच की तैयारी
NEYU के लोगों का कहना है कि उन्होंने एक डिमांड ड्राफ्ट तैयार किया है। इस भर्ती सत्याग्रह में वे सिर्फ सीएम से बात करेंगे। लिखित आदेश भी उन्हें सीएम का ही चाहिए। उनका कहना है कि 28 सितंबर तक वे भर्ती सत्याग्रह करेंगे। इसके बाद वे पैदल भोपाल कूच करेंगे। वे रास्ते में आने वाले देवास और आसपास के क्षेत्रों के अभ्यर्थियों को भी जागरुक करते हुए चलेंगे। भोपाल में सीएम और विधानसभा का घेराव करेंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button