बेमेतरा पुलिस में पदोन्नति की खुशी — SSP रामकृष्ण साहू ने एएसआई द्वारिका प्रसाद देशलहरे को स्टार लगाकर किया उप निरीक्षक पद पर पदोन्नत

बेमेतरा, 19 अक्टूबर 2025 — बेमेतरा जिले की पुलिस व्यवस्था में आज एक गौरवशाली क्षण देखने को मिला, जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेश के अनुपालन में सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) द्वारिका प्रसाद देशलहरे को पदोन्नति प्रदान करते हुए उप निरीक्षक (एसआई) के पद पर स्टार लगाकर सम्मानित किया।
यह पदोन्नति समारोह पुलिस कंट्रोल रूम बेमेतरा में शनिवार, 18 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसएसपी श्री साहू ने पदोन्नत अधिकारी को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि पदोन्नति केवल सम्मान नहीं, बल्कि बढ़े हुए उत्तरदायित्व का प्रतीक है। उन्होंने द्वारिका प्रसाद देशलहरे को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने अनुभव, निष्ठा और ईमानदारी के साथ पुलिस सेवा में उत्कृष्ट योगदान देते रहें और जनता के प्रति समर्पण की भावना बनाए रखें।
एसएसपी साहू ने कहा — “पदोन्नति के साथ जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है, इसलिए अपेक्षा है कि नए दायित्वों का निर्वहन पूरे समर्पण और दक्षता के साथ करेंगे।”
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, डीएसपी (मुख्यालय) राजेश कुमार झा, एसडीओपी बेरला, विनय कुमार, श्रीमती कौशिल्या साहू, रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो सहित जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। सभी ने उप निरीक्षक द्वारिका प्रसाद देशलहरे को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी तरह विभाग का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि देशलहरे की पदोन्नति उनकी लगन, ईमानदारी और बेहतर कार्यशैली का परिणाम है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे अपने नए दायित्वों में भी बेमेतरा पुलिस के गौरव को बढ़ाते रहेंगे।
इस अवसर पर सउनि (अ) महेन्द्र भुआर्य, आरक्षक हीरालाल साहू, निरंजन वैष्णव, सौरभ सिंह, अगम दास मानिकपुरी सहित बेमेतरा पुलिस के कई अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे। समारोह के अंत में सबने मिलकर द्वारिका प्रसाद देशलहरे को फूल माला पहनाकर बधाई दी और मिठाई वितरण कर खुशी साझा की।