बेमेतरा जिले के नये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव ने संभाला पदभार

बेमेतरा, 10 जनवरी 2026।
बेमेतरा जिले में नवनियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव ने शुक्रवार को जिला पुलिस कार्यालय पहुंचकर विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के पश्चात उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (IPS) से सौजन्य भेंट कर औपचारिक मुलाकात की।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव ने अपना परिचय देते हुए जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी व जनोन्मुखी बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात डीएसपी (मुख्यालय) राजेश कुमार झा, डीएसपी शशिकला उईके सहित जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों तथा पुलिस कार्यालय के अधिकारियों द्वारा नवपदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया गया।
भेंट के दौरान जिले की सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस कार्यप्रणाली तथा जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर संक्षिप्त चर्चा भी की गई।
इस अवसर पर डीएसपी (मुख्यालय) राजेश कुमार झा, डीएसपी शशिकला उईके, रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो, मुख्य लिपिक हरिओम विश्वकर्मा, स्टेनो संतोष सोनवानी सहित जिले के थाना एवं चौकी प्रभारी, निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षक एवं अन्य पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।




