Chhattisgarh

बेमेतरा : जनचौपाल में कलेक्टर ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं

बेमेतरा 18 अक्टूबर | कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने साप्ताहिक भेंट मुलाकात जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए ग्रामीणों से रू-ब-रू होकर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान नागरिकों ने उनसे मुलाकात कर अपनी समस्याओं एवं मांगों से अवगत कराया। जिलाधीश ने सभी आवेदनों का अवलोकन कर शीघ्र निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों पर टीप लिखकर समय-सीमा के भीतर निराकरण कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर जन-चौपाल में आज विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं, मांग एवं शिकायत के 47 आवेदन प्राप्त हुए।


आज मंगलवार को आयोजित कलेक्टर भेंट-मुलाकात जनचौपाल में अतिक्रमण हटाये जाने, विधवा पेंशन दिलाने, इंदिरा आवास योजना का लाभ दिलाने, शौचालय निर्माण की राशि दिलाये जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, रबी फसल बीमा 2021-22 की क्लेम राशि प्रदान करने, ग्राम धरमपुरा वार्ड नं. 12 में शुद्ध पेयजल एवं निस्तारी पानी की व्यवस्था हेतु नलकुप एवं विद्युत व्यवस्था कराने, खेत में लगे विद्युत खम्भे की मुआवजा राशि दिलाये जाने, केला फसल की बीमा क्षमिपूर्ति की राशि दिलाये जाने, पशुआश्रय स्थल लावातरा (लेंजवारा) में सोलर पैनल लगाने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान, बेजा कब्जा हटाने आदि के संबंध में आवेदन दिये। साप्ताहिक जनचौपाल में कलेक्टर ने शिकायतकर्ताओं सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को अग्रेषित किया। उन्होंने भेंट-मुलाकात जनचौपाल में प्राप्त सभी आवेदनों को गंभीरता से निराकृत करने के निर्देश दियेे। सभी आवेदनों की ऑनलाइन एण्ट्री कर समय सीमा के भीतर निराकरण के निर्देश दिए गये हैं।  


कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के भीतर आम लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। जिन मामलों में आवेदनों का निराकरण नियमानुसार संभव नहीं है उस पर आवेदक को पृथक से लिखित रुप में सूचना भी दी जाए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा सुश्री सुरुचि सिंह, बेरला संदीप ठाकुर, साजा धनराज मरकाम, संयुक्त कलेक्टर युगल किशोर उर्वशा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एल.टंडन, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button