गृह ग्राम जैत पहुंचे CM: गौरव दिवस पर लिए संकल्पों की पूर्ति की जानकारी ली

[ad_1]

सीहोर38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है और मेरा मकसद है कि लोगो को दफ्तरों के चक्कर नही लगाना पड़े तथा पंचायत स्तर पर लगने वाले शिविर में उनको शासन की सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिले। यह बात गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। वे सीहोर जिले के जैत में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के शिविर में ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पंचायत अपने गौरव दिवस की तारीख तय कर कार्यक्रम करें और सभी जनप्रतिनिधि मिलकर जनता की जिंदगी बदलने का काम करें। उन्होंने कहा कि विकास के काम के साथ ही हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभ के लिए भी सभी मिलकर काम करे और लोगो की जिंदगी में बदलाव लाएं।

मुख्यमंत्री चौहान ने जैत के गौरव दिवस पर लिए गए संकल्पों की पूर्ति की जानकारी ली। कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने बताया कि नर्मदा नदी पर 4 करोड़ 88 लाख की लागत से घाट बनाने का काम शुरू हो गया है। जैत के बाइपास के लिए निजी भूमि का अधिग्रहण का काम भी हो गया है। ग्राम के 80 प्रतिशत लोगों के आयुष्मान कार्ड बनने के साथ ही आवास प्लस में नाम जोड़े गए हैं। जैत में 15 स्वसहायता समूह बनाए गए है और समूहों को 70 लाख बैंक लिंकेज तथा प्रशिक्षण देकर रोजगार से भी जोड़ा है। गांव में स्वच्छता पर भी काफी काम हुआ है और शत-प्रतिशत घरों में शौचालय बनाए गए है। गांव में कचरा कलेक्शन के लिए नया वाहन भी दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने आवेदनकर्ताओं से किया संवाद

ग्राम जैत में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में जैत के अलावा सरदारनगर, मछवाई, डोबी, नारायणपुर और बोरना के ग्रामीण उपस्थित हुए। जनसेवा शिविर में 400 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें मुख्यमंत्री चौहान ने 35 से अधिक आवेदनकर्ताओं से संवाद कर उनके प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण कराया। उन्होंने आवास आदि के प्रकरणों का त्वरित परीक्षण कर लाभ देने के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही स्वीकृत आवेदनकर्ताओं के हितग्राहियों से उनका कार्य होने या लाभ मिलने की जानकारी भी ली।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button