Chhattisgarh

बेतरतीब सजी दुकानें,चौकी प्रभारी को दुकानदारों ने बैरंग लौटाया

खरसिया,29सितम्बर। नवरात्रि का मेला लगा हुआ है। बेतरतीब सजी दुकानें राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन रही हैं। वहीं थानेदार द्वारा जब इन दुकानों को अंदर करने की बात कही जाती है तो उल्टे थानेदार पर ही दुकानदार भड़क उठते हैं।

आपको बताएं ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता जब आने जाने वालों को परेशानी ना उठानी पड़ती हो। वहीं दुकानदारों द्वारा अपना सामान सड़कों पर सजाए रखने की यह परम्परा हर राहगीर के लिए बाधक बन रही है। नवरात्रि को लेकर हुई मीटिंग में भी समस्त दुकानदारों को हिदायत दी गई थी कि फुटपाथ पर अपना सामान ना निकालें, परंतु फुटपाथ तो क्या आधी रोड तक इनका सामान सजा हुआ रहता है। वहीं मंगलवार को चौकी प्रभारी खांडेकर द्वारा दुकानदारों को हिदायत भी दी गई थी। परंतु बुधवार को जब चौकी प्रभारी ने स्वयं देखा कि सामान भी सड़कों पर रखा हुआ है तो उन्होंने सामान को अंदर रखने के लिए पुनः कहा। परंतु ऐसे में उल्टे दुकानदार ही थानेदार पर हावी हो गए और कहने लगे कि पहले फलां दुकान का सामान अंदर करवाइए बाद में हम करेंगे। ऐसे में आवश्यकता है कि एसडीएम एसडीओपी एवं सीएमओ स्वयं मार्केट में आवें और मार्केट की स्थिति को देखें तथा फुटपाथ पर तथा आधी सड़कों पर बेजा कब्जा करने वाले दुकानदारों के प्रति जब्ती की कार्यवाही करें।

Related Articles

Back to top button